logo

रेलवे ने बदले ऑनलाइन रिजर्वेशन के नियम, जानें पूरी प्रोसेस।

हाल ही में रेलवे ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर रेल टिकेट बुक करने के नियमों में बदलाव किये हैं। जिसके तहत IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुक करने पर यात्रियों से मोबाइल नंबर और email का वेरिफिकेशन माँगा जा रहा है। यानि कि बिना वरिफिकेशन किये यात्री अपना टिकट बुक नहीँ कर सकते हैं। अब इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा।

ई-मेल आईडी और फोन नंबर को वेरीफाई करने की प्रोसेस: हालाँकि यह बहुत आसान प्रक्रिया है। सबसे पहले आपको IRCTC पोर्टल पर जाकर अपनी id से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आपके सामने वेरिफिकेशन प्रोसेस की विंडो खुल जाएगी। फिर आपको अपना रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इस पेज के दाएँ तरफ़ वेरिफिकेशन और बाएँ तरफ़ एडिट करने का ऑप्शन है।अगर आप अपना ई-मेल आईडी या नंबर बदलना चाहते हैं तो आप इसे यहां से एडिट कर सकते हैं। सभी जानकारी को ठीक तरह से भरने के बाद आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को पोर्टल पर डालें और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें दें। फिर इसी तरह ई-मेल को भी वेरिफाई करना होगा। बस आपका काम हो जाएगा।

22
14691 views
  
1 shares